खरगोनः खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का छापा, पिपलझोपा व मोहना में लिए खाद्य पदार्थों के नमूने
खरगोन, 19 मार्च (हि.स.)। आमजन को मिलावट रहित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने जिले में भंगोरिया पर्व पर खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता की जांच के लिए विशेष अभियान चलाकर छापामार कार्यवाही की है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने पिपलझोपा और मोहना में भगोरिया पर्व पर मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही कर खाद्य सामग्री के नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे हैं। प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मुकेश भोई पुत्र सुखलाल पिपलझोपा से मोटी सेंव, हर कंगन एवं रोस्टेट चना दाल का नमूना, सुनील पुत्र नखला पिपलझोपा से जलेबी एवं सोयाबीन तेल का, अनील पुत्र जगदीश पिपलझोपा से जलेबी का, रवि राठौड़ पुत्र बालमुकून्द पिपलझोपा से जलेबी एवं बेसन का, सुनील पुत्र रमेयाचन्द्र पिपलझोपा से गुड सेंव, चना दाली, रोस्टेट चना एवं हर कंगन का नमूना एकत्र किया है। इसी प्रकार संजू वर्मा मोहना से मोटी सेंव का, रितेश गुप्ता मोहना से रोस्टेट चना एवं हरे कंगन का, जितेन्द्र मालवीय से खजुर एवं हरे सेंव नमकीन का, देवेन्द्र गुप्ता से मीठी सेंव एवं मावा का, संतोष वर्मा मोहना से जलेबी का, उमेश कुमरावत मोहना से सोयाबीन तेल का, धनसिंह मोहना से बेसन का नमूना एकत्र किया गया है।
खाद्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि प्रयोगशाला जांच में खाद्य सामग्री के नमूने अमानक पाये जाने पर संबंधित विक्रेताओं के विरूद्व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत वैद्यानिक कार्यवाही की जाएगी। आगामी समय में समस्त जगह विशेष अभियान चलाकर दुध एवं दूग्ध से बने उत्पाद एवं अन्य खाद्य सामग्री का विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विधिवत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरआर सोलंकी एवं एनएस सोलंकी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश