नर्मदा में कोई भी गंदा नाला न मिले, इस पर फोकस करें: मंत्री विजयवर्गीय
- शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में कार्य करें: कैलाश विजयवर्गीय
जबलपुर, 16 फरवरी (हि.स.)। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में शुक्रवार को सर्किट हाउस में शहर के विकास को लेकर बैठक हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नर्मदा में कोई भी गंदा नाला न मिले, इस पर फोकस करें और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के जो काम अभी चल रहे हैं उसे आचार संहिता के पहले पूर्ण कर लें।
उन्होंने कहा कि अर्बन फॉरेस्ट के लिए बजट का प्रावधान कर किया जा रहा है, अतः अर्बन फॉरेस्ट में टूरिज्म को प्रमोट करें। हर व्यक्ति पौधा लगाए। साथ ही फेंसिंग हो, डुमना नेचर पार्क को विकसित करें। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में कार्य करें और इंदौर को स्वच्छता में परास्त करें। स्वच्छता की दिशा में यह चुनौती को स्वीकार करें। संस्कारधानी जबलपुर को ग्रीन सिटी- क्लीन सिटी के थीम पर टीम जबलपुर कार्य करें। लोगों में सफाई के प्रति संस्कार विकसित करें, जहां गंदगी मिलती है वहां पेनाल्टी लगाए और जो मार्केट या मोहल्ला स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है, उसे पुरस्कृत करें। शहर साफ व स्वच्छ बनाने में जन सहयोग लें।
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि यातायात सुविधा के लिए दीनदयाल चौराहा में यदि ट्रैफिक सिग्नल लगाना है, तो चौराहा को छोटा करना होगा, यदि सिग्नल नहीं लगाना है तो चौराहा को बड़ा ही रखें।
बैठक में विधायक अजय बिश्नोई, सुशील तिवारी इंदु व महापौर जगत बहादुर अन्नू, प्रभात साहू सहित कमिश्नर अभय वर्मा, आईजी अनिल कुमार कुशवाह, कलेक्टर दीपक सक्सेना, डीआईजी टीके विद्यार्थी, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव व जेडीए के सीईओ दीपक वैद्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचा / मुकेश