वन मंत्री रावत ने राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर वन शहीदों को अर्पित की पुष्पांजलि

 


भोपाल, 11 सितम्‍बर (हि.स.) । वन मंत्री रामनिवास रावत ने बुधवार को भोपाल के तुलसी नगर स्थित वन भवन में 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' पर वन शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। मंत्री रावत ने इस अवसर पर वन शहीदों के परिवारजन से भेंट की।

उल्लेखनीय है कि 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' जो भारत में 11 सितम्बर को मनाया जाता है। इस दिवस को उन वन कर्मियों और वन संरक्षण कर्ताओं की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने वनों और वन्य जीवों की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहूति दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत