अशोकनगर: कस्बाई क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात, प्रशासन मौके पर पहुंचा

 


अशोकनगर, 23 जुलाई(हि.स.)। जिला मुख्यालय अशोकनगर क्षेत्र में जहां बारिश का अभाव है, वहीं जिले के बहादुरपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब तीन घंटे तक क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई है। और बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए। जब बारिश थमी तो पहाड़ी क्षेत्र से पानी उतर कर गांवों में घुस गया और कुछ ही देर में हालात बेकाबू हो गए। क्षेत्र के ग्राम कुकावली, गदूली, जारौली बुजुर्ग, जतौली बरसात के इस पानी से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं।

सडक़ से सटे हुए कुकावली के करीब एक दर्जन घरों में सुबह घुटनों तक पानी भरा हुआ था। जलभराव के कारण इन गांवों में लाखों का नुकसान हुआ है। जारौली बुजुर्ग में भागीरथ नामक एक दिव्यांग व्यक्ति का कच्चा घर बरसात के कारण गिर गया। गदूली में सादिक मोहम्मद, जब्बार खांन और इफ्तिखार मोहम्मद के घरों में कारें, ट्रेक्टर, मोटरसाईकिलें पानी में डूब गए। इन घरों में खाने-पीने का सामान, गेंहू सहित अनाज और खाद की बोरियों के समेत अन्य सामग्री पानी से खराब हो गई। पानी दोपहर तक उतर सका था, जिसके बाद लोग घरों में जमा कीचड़ साफ करते देखे गए। वहीं ग्राम जतौली में 7-8 कच्चे मकान गिर गए। रामू सेन, जयराम सेन, हरलाल सेन के घरों में खाने को आटा तक नहीं बचा।

5 इंच से अधिक बारिश बनी वजह

क्षेत्र में करीब पंद्रह दिनों से जोरदार बारिश नहीं हुई थी। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब साड़े तीन बजे के बाद सुबह 6 बजे तक मूसलाधार बारिश हुई। जिससे लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। भू-अभिलेख के आंकड़ों के अनुसार केवल मुंगावली ब्लॉक में 130 एमएम यानि 5.118 इंच बारिश हुई है।

बहादुरपुर में भू-स्खलन, गणेश घाट का एक हिस्सा ढहा

बहादुरपुर कस्बे में बारिश के बाद मोला नदी की घाटी पर कटाव हो गया। करीब पचास फीट के दायरे में मिट्टी के खिसकने से जैन मंदिर और महावीर त्रिवेदी के मकानों में दरारें आ र्गइं। वहीं कैथन नदी पर बने गणेष घाट का एक हिस्सा बस्ती के पानी के तेज बहाव से बह गया। कस्बे की गलियों में पाईप लाईन के लिए खोदे गए गड्ढे गहरे हो गए।

निर्माणाधीन नेशनल हाईवे कई जगह से उखड़ा

जोरदार बारिश के कारण नेशनल हाईवे तीन-चार घंटे तक बंद रहा। इस हाईवे पर कुकावली और गदूली गांव में पुलियों के स्लोव बह गए। तेज बहाव के कारण करीब तीन किलोमीटर तक हाईवे के षोल्डर बह गए और सडक़ में कटाव हो गया। गदूली में दोनों ओर करीब 400-400 मीटर तक हाईवे पर ढाई से तीन फीट पानी बहता रहा। हाईवे के किनारे गांवों में बनाई गई नालियों के कारण भी पहाड़ का पानी रुकने की समस्या सामने आई है।

गदूली में गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

सडक़ किनारे रहने वाले करीब दो दर्जन घरों में पानी भरने के बाद गदूली के ग्रामीणों ने गृहस्थी का सामान सडक़ पर रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम वरूण अवस्थी, तहसीलदार आनंद जैन और थाना प्रभारी अरविंद कुशवाह मौके पर पहुंचे और समझाईश देकर जाम खुलवाया। दोपहर बाद एएसपी गजेन्द्र सिंह कंवर ने भी प्रभावित गांवों का मुआयना किया।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार / मुकेश तोमर