सीहोरः नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

 


सीहोर, 3 मई (हि.स.)। नेशनल लोक अदालत 11 मई को आयोजित की जाना है। लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण परिसर में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा ने शुक्रवार को हरी झण्डी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया। प्रचार वाहन द्वारा जिंगल्स,पम्पलेट्स फ्लेक्स एवं बैनर के माध्यम से जिले के विभिन्न शहरी व सुदूरवर्ती ग्रामों में नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एमके वर्माने बताया कि विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के अधिकारियों के साथ नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक विद्युत के लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के रखे जाने एवं निराकरण के सम्बंध में बैठक आयोजित की गई। आगामी 11 मई को आयोजित होने वाली लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण समझौता/सहमति के आधार पर कराया जाकर प्राप्त होने वाली छूटों का लाभ उठाने की अपील की जाती है। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर एवं तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा ,भैरूंदा, बुदनी एवं इछावर से सम्पर्क किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद