भोपाल से हज पर जाने वाले 177 यात्रियों को लेकर पहली फ्लाइट जेद्दा के लिए रवाना

 




- यात्रियों को गुलाब के फूल देकर किया विदा

भोपाल, 21 मई (हि.स.) । राजधानी भोपाल से हज पर जाने वाले यात्रियों को लेकर पहली फ्लाइट मंगलवार सुबह जेद्दा के लिए रवाना हो गई है। भोपाल से 177 हज यात्रियों का जत्था रवाना हुआ। इस दौरान सभी हज यात्रियों को गुलाब के फूल देकर विदा किया गया। बता दें कि बुधवार 22 मई की सुबह भी हज यात्री जेद्दा जाएंगे। दो दिन में कुल 380 यात्री रवाना होंगे।

जानकारी के अनुसार पहले दिन मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे 177 यात्रियों को लेकर फ्लाइट जेद्दा के लिए रवाना हुई। जाने से पहले राजा भोज एयरपोर्ट पर हज यात्रियों का स्वागत किया गया। हज कमेटी के अध्यक्ष रउफ वारसी समेत अन्य पदाधिकारियों ने सभी को गुलाब के फूल दिए और विदा किया। अध्यक्ष वारसी ने बताया, 22 मई को भी भोपाल से फ्लाइट उड़ेगी। प्रदेश के करीब 7 हजार हज यात्रियों की रवानगी 21 मई से मुंबई एयरपोर्ट से हो रही है। यह सिलसिला 9 जून तक जारी रहेगा।

बता दें कि हज पर जाने वाले यात्रियों में अधिकतर यात्री भोपाल के ही हैं। कुछ बाहर के हैं, जो सोमवार शाम को ही हज हाउस में पहुंच थे। रात 2.30 बजे सभी हज यात्री एयरपोर्ट पहुंच गए थे। हज हाउस में यात्रियों एवं उनके साथ आने वाले परिवारजनों के लिए बैठक व्यवस्था, कूलर, मोबाइल टॉयलेट, पार्किंग, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है। वहीं, एयरपोर्ट पर 24 घंटे डॉक्टर, पैरामेडिकल टीम के साथ इमर्जेंसी में हमीदिया अस्पताल में भी बेड सुरक्षित करने एवं डॉक्टरों की विशेष टीम तैनात है। इसके साथ ही हज हाउस में गर्मी को देखते हुए ओआरएस के पैकेट भी बांटे गए।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद