उज्जैनः सिंहस्थ-2028 के निर्माण कार्यो में विलंब को लेकर पहली कार्यवाही

 


उज्जैन , 15 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ-2028 के लिए होनेवाले निर्माण कार्यो/विकास कार्यो को लेकर जमीनी स्तर पर देरी की खबरें आम थी। इसकी पुष्टि गुरूवार को संभागायुक्त सह मेलाधिकारी आशीष सिंह द्वारा नगर निगम की पीएचई के ईई ओर एई के खिलाफ बैठाई गई विभागीय जांच से हो गई है। सूत्रों का दावा है कि आनेवाले दिनों में लेतलाली को लेकर अन्य विभागों के अधिकारी भी जांच और कार्यवाही की चपेट में आनेवाले हैं। सूत्र बताते हैं कि निर्माण एवं विकास कार्यो में देरी को लेकर उच्च स्तर तक चिंता व्यक्त की गई है।

संभागायुक्त सह सिंहस्थ मेलाधिकारी आशीष सिंह ने गुरूवार को सिहंस्थ मेला कार्यालय सभागृह में सिंहस्थ के लिए किए जा रहे अधोसंरचना विकास के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जब उन्हे जानकारी दी गई कि देवास रोड़ से नागझिरी तक बनने वाले रोड़ निर्माण के साथ ही नगर निगम के पीएचई की पाईप लाइन डलना थी। रोड़ किनारे पाईप लाइन डालने का कार्य समय पर नही होने से रोड़ बनाने में विलंब हुआ है। इस गंभीर लापरवाही पर संभागायुक्त सिंह ने नाराजगी व्यक्त की तथा नगर निगम की पीएचई के ईई और एई के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश मौके पर ही दे दिए।

सख्त निर्देश: समय सीमा में हों सारे कार्य

सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यो के दौरान किसी भी प्रकार का इश्यु होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तुरंत हल करें। इससे निर्माण कार्यो के प्रारंभ होने में परेशानी नहीं होगी और सभी कार्य दिए गए समय सीमा में पूर्ण हो सकेंगे। संभागायुक्त ने निर्माण स्थलों पर टेस्ट के लिए जरूरी उपकरण कार्य स्थल पर ही रखने और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने दिए यह निर्देशबैठक में उपस्थित कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन सभी ब्रिज पर लोड टेस्टिंग करवा लें। टेस्टिंग रिपोर्ट के बाद ही आगे के कार्य करें। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि चिंतामन गणेश रेलवे स्टेशन का ले-आउट तैयार किया है। जल्दी ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इस पर सिंह ने पंचक्रोशी मार्ग पर बन रहे सडक़ निर्माण कार्य में आने-जाने की सुविधा के लिए अंडरपास के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि हरिफाटक से रिंगरोड़, मंगलनाथ के समीप ब्रिज निर्माण, तपोभूमि से हामूखेड़ी मार्ग, दुर्गादास की छत्री के पास केडीगेट से गोंसा और कार्तिक चौक से शंकराचार्य चौराहा के कार्य प्रगतिरत है। बैठक में गोपाल डाड एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल