राजगढ़ः टेंट गोदाम में आग लगने से एक करोड़ से अधिक का नुकसान
राजगढ़, 22 नवंबर(हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में हाइवे स्थित मिडवे होटल के सामने बुधवार दोपहर शाॅर्टसर्किट होने से दीपक टेंट हाउस में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहनों की मदद से ढ़ाई से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा टेंट का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
जानकारी के अनुसार खिलचीपुर रोड़ पर मिडवे होटल के सामने स्थित दीपक टेंट हाउस में शाॅर्टसर्किट होने से आग लग गई, जिससे गोडाउन में रखे रजाई-गद्दों ने आग पकड़ ली, बढ़ती लपटों को देखकर आसपस के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंचे राजगढ़, खुजनेर, ब्यावरा, खिलचीपुर के दमकल वाहनों ने ढ़ाई से तीन घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,जब तक गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया। टेंट कारोबारी का कहना है कि शाॅर्टसर्किट होने से आग लगी, जिसमें एक से डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ है। थानाप्रभारी वीरसिंह ठाकुर का कहना है आग से कितना नुकसान हुआ, इसका बिलों के आधार पर आंकलन किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश