राजगढ़ः जंगल में फैली आग, बुझाने के प्रयास जारी

 


राजगढ़,19 मार्च (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में मां जालपा मंदिर के नजदीक मंगलवार दोपहर ग्राम देवझिरी के जंगल में अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची वनविभाग, पुलिस टीम की मौजदूगी में राजगढ़ ,खिलचीपुर, ब्यावरा सहित अन्य जगह के दमकल वाहनों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जिले में जालपा मंदिर के नजदीक ग्राम देवझिरी के जंगल में भयावह आग लग गई, आग की लपटें जंगल के 15 से 20 एकड़ में फैल चुकी है, जिस पर राजगढ़, ब्यावरा, खिलचीपुर से पहुंचे दमकल वाहनों के द्वारा काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। भयावह स्थिति को देखते हुए वनविभाग का अमला और पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। आग का धुआं व लपटें दूर-दूर से नजर आ रही है। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने के प्रयास जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/नेहा