इंदौर : महाशिवरात्रि मेले में लगी आग, बड़े नुकसान की सूचना नहीं
इंदौर, 9 मार्च (हि.स.)। शहर के देवगुराड़िया में शनिवार दोपहर शिव मंदिर के पास लगे महाशिवरात्रि मेले में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी फैल गई। हालांकि मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड ने कुछ ही देर में आग पर काबू कर लिया। इससे बड़ा हादसा टल गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवगुराड़िया शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी मेला लगा है। मंदिर के पास जिस मैदान में मेला लगता है, वहां रखे प्लास्टिक के बड़े-बड़े पाइप ने शनिवार दोपहर अचानक आग पकड़ ली। पास में ही लगा एक लकड़ी का झूला इस आग की चपेट में आ गया। इससे काफी ऊंची लपटें उठने लगी। आग लगने से मेले में अफरा-तफरी फैल गई। मेले में पहले ही से फायर ब्रिगेड का टैंकर मौजूद था। इसके चलते आग पर जल्द ही काबू पा लिया और किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग से झूला और प्लास्टिक के पाइप जलकर खाक हो गए। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार अवंतिका गैस लिमिटेड की लाइन डालने का काम चल रहा है। इसके ही पाइप मैदान में पड़े थे। अभी कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन इन पाइप में आग भभकने के बाद झूला भी इसकी चपेट में आ गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे / उमेद