छतरपुरः खड़ी बाइक में स्टार्ट करते समय लगी आग, जलकर हुई खाक

 


छतरपुर, 19 नवंबर (हि.स.)। शहर के छत्रसाल चौराहे पर शनिवार देर रात एक खड़ी बाइक में स्टार्ट करते समय आग लगने का मामला सामने आया है। इससे बाइक पल भर में धू-धू कर जलने लगी। बाइक चालक ने दूर भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

बाइक चालक और प्रत्यक्षदर्शी शिवम पटेल ने बताया कि वह ग्राम झमटुली बर्द्वहा का रहने वाला है। वह उसके दो साथियों सुखलाल प्रजापति और मनोज पटेल के साथ छतरपुर स्थित मनोज के कमरे पर बाइक से जा रहे थे। तभी वह रास्ते में बंद हो गई, जिसे वह स्टार्ट कर रहे थे, लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हो रही थी। इसी बीच एक अंकल आए। उन्होंने बाइक को स्टार्ट करने के लिए अलग-अलग प्रयोग किए। पेट्रोल का पाइप निकालकर उसे साफ किया, फिर चोक दबाई और प्लग निकाला। इस दौरान बाइक की टंकी से पेट्रोल भी गिर गया था। बाइक स्टार्ट की तो उसमें चिंगारी से आग लग गई। हम लोग आग बुझाना चाह रहे थे, तौलिया से भी बुझाया, लेकिन आग तेजी से भड़क गई और पूरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। आग ने भयानक रूप देखकर हम लोग दूर भाग खड़े हो गए और तत्काल पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। शिवम ने बताया कि बाइक उनकी नहीं थी। वह किसी और व्यक्ति की बाइक मांगकर थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा