भोपालः एमपी नगर स्थित मिलन रेस्टोरेंट की बिल्डिंग में लगी आग
भोपाल, 01 जून (हि.स.)। राजधानी भोपाल के महाराणा प्रताप नगर (एमपी नगर) जोन-1 स्थित मिलन रेस्टोरेंट की बिल्डिंग में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। मौके पर 10 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
जानकारी के अनुसार, मिलन रेस्टोरेंट की बिल्डिंग में टॉप फ्लोर पर गोदाम में रात करीब पौने 11 बजे उस समय अचानक आग लगी, जब ग्राउंड फ्लोर पर रेस्टोरेंट बंद था। धीरे-धीरे आग की लपटें तेज हो गई। बिल्डिंग से धुआं उठते देख लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जानकारी मिलते ही गोविंदपुरा, फतेहगढ़, माता मंदिर समेत आसपास के फायर स्टेशनों से दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश