उज्जैनः महाकाल मंदिर के सामने रेस्टोरेंट में आग लगी
उज्जैन, 28 मार्च (हि.स.)। शहर में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर के सामने सत्यम सुंदरम रेस्टोरेंट में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि चिमनी की समस्या के कारण रेस्टोरेंट में आग लगी थी। हादसे के समय रेस्टोरेंट में महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु भी थे।
जानकारी के अनुसार, महाकाल मंदिर चौराहे के पास स्थित होटल एवं शिवम रेस्टारेंट के तल घर में बने किचन में लगी चिमनी में अचानक आग लग गई। यह स्थान महाकाल मंदिर से 200 मीटर की दूरी पर है। आग से पूरी होटल के कमरों में धुआं हो गया। लोगों ने धुआं उठते देख फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू दूसरी मंजिल की छत पर लगी चिमनी में पाइप डाल कर पाया गया। थाना महाकाल पुलिस बल मौके पर मौजूद है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आगजनी की जांच में प्रशासनिक अमला एवं फायर एक्सपर्ट्स जुटे हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश