ग्वालियरः यार्ड में खड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस के एसी कोच में लगी आग, कोई हताहत नहीं
ग्वालियर, 12 नवंबर (हि.स.)। वाराणसी से चलकर ग्वालियर पहुंची बुंदेलखंड एक्सप्रेस के एक कोच में रविवार को अचानक आग लग गई। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन ट्रेन का कोच पूरी तरह जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि हादसा के वक्त ट्रेन खाली थी और उसे यात्रियों के उतरने के बाद प्लेटफार्म से हटाकर यार्ड में पहुंचा दिया गया था, इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के अनुसार, वाराणसी से शनिवार की रात रवाना हुई बुंदेलखंड एक्सप्रेस रविवार को सुबह 10 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंची थी। यहां स्टेशन पर ट्रेन से सभी यात्रियों के उतरने के बाद पायलट उसे यार्ड में लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान ट्रेन के एक एसी कोच में अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग से तेजी से फैली और पूरा कोच धू-धूं करके जलने लगा। स्टाफ के लोगों ने पहले अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसके बाद तत्काल दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग में बुंदेलखंड एक्सप्रेस का एक एसी कोच बी-4 पूरी तरह जल गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। ट्रेन में आग कैसे लगी, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश