मप्र: पूर्व मंत्री कमल पटेल और विधायक आरिफ मसूद पर दर्ज होगी एफआईआर, पोते और बेटे के साथ डाला था वोट

 


भोपाल, 12 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बीती 7 मई को मध्य प्रदेश में नौ संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ था। इस दौरान प्रदेश के पूर्व मंत्री कमल पटेल ने अपने पोते और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपने बेटे के साथ वोट डाला था। इस पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। चुनाव आयोग आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर इन दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है।

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने रविवार को कहा कि भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनर मेहर ने अपने बेटे से वोट डलवाया था, उन पर कार्रवाई हुई है। वहीं पूर्व मंत्री कमल पटेल ने अपने पोते के साथ वोट डाला था। साथ ही कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपने बेटे के साथ वोट डाला था। इन पर भी कार्रवाई होगी।

बता दें कि हरदा में पूर्व मंत्री कमल पटेल ने अपने पोते के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर न सिर्फ वोट डाला, बल्कि उसका फोटो का सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। इस पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की थी। वहीं, भोपाल (मध्य) से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद भी अपने नाबालिग बेटे को ईवीएम तक ले गए थे। ऐसे में इन दोनों नेताओं के खिलाफ जल्द एफआईआर दर्ज की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश