जबलपुरः डीएपी के अवैध परिवहन पर एफआईआर दर्ज
जबलपुर, 08 जून (हि.स.)। कृषि विकास अधिकारी पंकज शर्मा द्वारा शनिवार को पुलिस चौकी बरगी नगर में वाहन क्र.एमपी 20, जीए-6122 के चालक राजकुमार कुम्हरे एवं वाहन मालिक संजय जैन निवासी घंसौर के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम व उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 के अन्तर्गत 3 एवं 7 तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बताया गया है कि डीएपी उर्वरक का अवैध रुप से जबलपुर से सिवनी जिले के घंसौर में परिवहन किया जा रहा है। जिस पर कृषि उपसंचालक द्वारा दल गठित कर बरगी नगर चौकी भेजा गया। बरगी नगर चौकी पहुंचकर जांच दौरान पिकअप वाहन क्र. एमपी 20, जीए 6122 को चैक किया गया, जिसमे प्रथम दृष्टया उर्वरक डीएपी की बोरी रखी पाई गई। लगभग 57 हजार रुपये मे 55 बोरी उर्वरक डीएपी के परिवहन के सबंध मे एवं क्रय के सबंध मे बिल बिल्टी एवं जिले के बाहर परिवहन के सबंध मे अनुमति पत्र तथा किसी भी प्रकार के कागजात न होना बताया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश