राजगढ़ः नरसिंहगढ़ किला पर चल रही है हाॅरर-प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म की शूटिंग
राजगढ़, 8 दिसम्बर (हि.स.)। नरसिंहगढ़ शहर इन दिनों फिल्म इंडस्ट्रीज का केन्द्र बना हुआ है, जहां पिछले एक सप्ताह से हाॅरर, काॅमेडी और प्रेमकहानी पर आधारित फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसमें नरसिंहगढ़ किला, जलमंदिर, सरकारी अस्पताल परिसर सहित अन्य विभिन्न स्थानों पर दिन-रात शूटिंग चल रही है।
कोलंबस मल्टी फिल्म बैनर तले बन रही फिल्म का निर्देशन जी.अशोक कर रहे है वहीं फिल्म में राम अग्निवेश और राहुल देव मुख्य भूमिका में है, जबकि बालिका-बधु सीरियल में मुख्य किरदार निभाने वाली अविका गौर फीमेल लीड में है।यह फिल्म हाॅरर, काॅमेडी और प्रेमकहानी का मिश्रण है। नरसिंहगढ़ में यह शुटिंग 12 दिसम्बर तक चलेगी इसके बाद फिल्म यूनिट मध्यप्रदेश के तामिया- पातालकोट के लिए रवाना होगी, जहां शुुटिंग का अगला चरण होगा। नरसिंहगढ़ शहर में इससे पहले देश की पहली रंगीन फिल्म आन और हाल ही में रिलीज हुई स्त्री-2 की शूटिंग हो चुकी है। यह शहर एक बार फिल्म निर्माताओं के लिए पंसदीदा लोकेशन के तौर पर उभरा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक