किसी भी केन्द्र पर किसानों को खाद मिलने में दिक्कत न होः कलेक्टर
- कलेक्टर रुचिका चौहान ने सभी एसडीएम को दिए व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश
ग्वालियर, 7 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में किसी भी वितरण केन्द्र पर किसानों को खाद-बीज मिलने में दिक्कत न हो। हर केन्द्र पर खाद वितरण की बेहतर से बेहतर व्यवस्था बनाएँ। यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले के सभी एसडीएम को दिए हैं। इस कड़ी में लश्कर एसडीएम नरेन्द्र बाबू यादव ने सोमवार को लक्ष्मीगंज स्थित कृषि उपज मंडी पहुँचकर खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया।
कृषि उपज मंडी लश्कर में किसानों को जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराने के लिये विशेष व्यवस्था बनाई गई है। एसडीएम यादव ने बताया कि खाद वितरण केन्द्र पर टोकन व्यवस्था लागू कर दी गई है। साथ ही खाद वितरण से जुड़े सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर हाल में प्रात: 8.30 बजे तक वितरण केन्द्र पर पहुँच जाएँ और किसानों को टोकन वितरित कर दें। इन्हीं ओकन के आधार पर बारी-बारी से किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर