दतिया: खाद नहीं मिलने पर किसान नाराज, मंडी के बाहर लगाया जाम
दतिया, 22 नवंबर (हि.स.)। शहर में कृषि उपज मंडी के सहकारी गोदाम पर डीएपी खाद नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश है। बुधवार की सुबह किसानों ने मंडी के बाहर जाम लगाकर विरोध जताया। गोदाम प्राभारी और अन्य अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने जाम खोला। किसानो ने बताया कि, गोदाम पर डीएपी खाद की किल्लत है।
आवश्यकता के मुताबिक सहकारी समितियों में डीएपी नहीं मिल रही है। बुधवार को खाद वितरण में अनियमितता होने से किसानों ने मंडी के बहार जाम लगाकर विरोध जताया। मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और किसानों को समझाकर जाम खुलवाया। वही मंडी गोदाम प्राभारी ने बताया कि डीएपी खाद नहीं है। बुधवार दोपहर तक दतिया रैक पहुंच जाएगी। किसानों को आवश्यकता अनुसार खाद उपलब्ध कराई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/मुकेश