मातृ शक्ति के स्वस्थ्य और सशक्त होने पर परिवार सुदृढ रहेगाः प्रतिमा बागरी

 




सतना, 9 अक्टूबर (हि.स.)। नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहावल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठी में आयोजित मैदानी स्तर के स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य जांच शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि मातृ शक्ति जब स्वस्थ्य और सशक्त होगी, तभी परिवार और समाज भी सुदृढ होगा।

उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी परिवार की धुरी होती है। अपने पोषण और स्वास्थ्य की चिंता किये बगैर परिवार के प्रत्येक सदस्य का ख्याल रखती है। मैदानी क्षेत्र पर कार्य करने वाली एएनएम, आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं अन्य विभागों की महिला कार्यकर्तायें जो ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की सेवा कार्य में रहती है। उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए मातृ सुरक्षा दिवस के अवसर पर इन शिविरों की शुरूआत की गई है।

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय की आम बीमारी ब्लड प्रेसर, सुगर, एनीमिया सहित ब्रेस्ट, सर्वाइकल, ओरल कैंसर की प्राथमिक जांच की सुविधा इन शिविरों में दी जा रही है। राज्यमंत्री ने कहा कि इन तीन प्रकार के कैंसर की जानकारी प्राथमिक स्टेज में हो जाने से इनका उपचार और निदान भी किया जा सकता है। उन्होंने सभी मैदानी कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं से इन शिविरों में उपस्थित होकर स्वास्थ्य जांच की सुविधा का लाभ उठाने की अपील भी की।

जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने जांच शिविर के उद्देश्यों एवं जांच उपचार के संबंध में जानकारी दी। सीवीएमओ अलका मोहले और डॉ. ए. द्विवेदी ने कहा कि मातृ सुरक्षा दिवस पर जांच शिविर महिलाओं को स्वास्थ्य और पोषण की सेवायें देने वाली कार्यकर्ताओं को सेवा देने का दिवस है। उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से 5 प्रकार की स्वास्थ्य जांच अवश्य कराने की अपील की। राज्यमंत्री ने सिविल हास्पीटल सोहावल का निरीक्षण कर शिविर की व्यवस्था, महिलाओं के पंजीयन स्टाल एवं जांच के परिणामों की जानकारी भी ली।

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी की पहल पर मैदानी स्तर पर महिलाओं एवं बच्चों की स्वास्थ्य और पोषण की सेवा देने वाली विभागीय महिला कार्यकर्ताओं की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर लगाये जा रहे हैं। रैगांव विधानसभा में सोहावल, कोठी, शिवराजपुर, नागौद, रैगांव और सिंहपुर में इस तरह के 6 शिविर लगाए जाएंगे।

जांच शिविर में 427 मैदानी कार्यकर्ताओं ने कराई जांच

सीबीएमओ अलका मोहले मातृ सुरक्षा दिवस के अवसर पर सोहावल में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 157 और कोठी अस्पताल के शिविर में 270 मैदानी विभागीय कार्यकर्ताओं की स्वास्थ्य संबंधी 5 प्रकार की जांच की गई। कोठी के जांच शिविर में 122 रोगियों का नेत्र परीक्षण कर 35 लोगों को चश्मा वितरण किया गया तथा तीन मोतियाबिन्द रोगियों को सर्जरी के लिए रेफर किया गया। इनमें 38 की रक्त जांच, 41 का सुगर परीक्षण, 23 की एनीमिया जांच, 5 सर्वाइकल, 7 ओरल, 11 के ब्रेस्ट कैंसर सहित अन्य 23 परीक्षण किये गये। जिनमें से 3 महिलाओं में बीपी, 4 में डायबिटीज और 1 महिला एनीमिया के लक्षण पाये गये। कैंसर के किसी भी परीक्षण में कोई भी पॉजिटीव नहीं मिला। इसी प्रकार स्वास्थ्य केन्द्र सोहावल में कुल 157 व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण में 36 नेत्र परीक्षण, 33 रक्त चाप परीक्षण में, 31 सुगर परीक्षण, 16 एनीमिया परीक्षण, 7 सर्वाइकल, 11 ओरल और 9 स्तन कैंसर तथा 14 अन्य जांचे की गई। जिनमें से 4 रोगियों को रक्त चाप, 3 रोगियों को डायबिटीज और 2 रोगियों को एनीमिया के लक्षण पाये गये। कैंसर की जांच में कोई भी रोगी पाजिटीव नहीं पाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर