उज्जैनः शहर की पांच बस्तियों में लगेंगे नेत्र रोग परीक्षण शिविर
उज्जैन, 21 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार को जिला रेडक्रास सोसायटी,उज्जैन की नवीन प्रबंध समिति की प्रथम बैठक निजी होटल में सम्पन्न हुई। बैठक में तय किया गया कि शहर की पांच बस्तियों में नेत्र रोग परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद दिव्यांगों के लिए शिविर लगाया जाकर कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता चेयरमेन राजेंद्र झालानी ने की। उन्होने बताया कि जिला रेडक्रास सोसायटी,उज्जैन की नवीन प्रबंध समिति (2025-2028) इसप्रकार है-चेयरमेन राजेंद्र झालानी,वायस चेयरमेन ललित ज्वेल,कोषाध्यक्ष विजयेंद्र वर्मा, सचिव अनुराग जैन, राज्य प्रतिनिधि राजेशसिंह कुशवाह, राज्य की साधारण सभा हेतु प्रतिनिधि प्रमिला यादव एवं अनोखीलाल शर्मा,प्रबंध समिति सदस्य डॉ.एसके जैथलिया,संजय अग्रवाल,नरेश शर्मा तथा दिनेश दिग्गज।
बैठक की जानकारी देते हुए सचिव अनुराग जैन ने बताया कि प्रथम बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर की पांच बस्तियों में नेत्ररोग परीक्षण एवं निदान शिविर लगाए जाएंगे। इसीप्रकार दिव्यांगों का परीक्षण शिविर एवं कृत्रिम उपकरण वितरण शिविर लगाया जाना तय किया गया। बैठक में तय किया गया कि तहसील स्तर पर भी रेडक्रास सोसायटियों का गठन किया जाएगा। तहसीलों में सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सदस्यता दी जाएगी। बैठक में गत माहों में सम्पन्न गतिविधियों का ब्योरा रखा गया।
झालानी ने अपने उद्बोधन में रेडक्रास के मूल कार्याे का उल्लेख करते हुए जिले में अधिक से अधिक सेवा कार्य करने हेतु सदस्यों से आव्हान किया। उन्होने कहाकि रेडक्रास के मूल सिद्धांत-मानवता,निष्पक्षता,तटस्थता,स्वैच्छिक सेवा और एकता को आत्मसात करते हुए समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने का संकल्प लें। रेडक्रास की गतिविधियों को ग्राम और वार्डो तक विस्तारित की जाए। युवाओं और स्वयंसेवकों को अधिक संख्या में जोड़ा जाए। यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश को सेवा, सुशासन, संवेदनशीलता और जनकल्याण को नई दिशा मिली है। ऐसे नेतृत्व से रेडक्रास जैसी मानवीय संस्थाओं को प्रेरणा,सहयोग और सकारात्मक माहौल प्राप्त होता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल