ग्वालियरः सब स्टेशनों और रहवासी कॉलोनियों पर हुआ वृहद पौधरोपण
ग्वालियर, 2 जुलाई (हि.स.)। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशों के पालन में ऊर्जा विभाग की बिजली कंपनियों में पर्यावरण को बेहतर रखने के उद्देश्य से वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार को ग्वालियर सहित मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के विभिन्न सब स्टेशनो और रहवासी कॉलोनियों में वृहद पौधरोपण के पहले चरण में बड़े पैमाने पर पौधे रोपे गए हैं। एम.पी. ट्रांसको के प्रदेश के विभिन्न सब स्टेशनो में 2000 पौधों के रोपण लक्ष्य के मुकाबले 3261 पौधों का रोपण किया गया।
ग्वालियर में 220 के.व्ही. सब स्टेशन महलगांव, सिथौली, 132 के.व्ही सब स्टेशन मोतीझील, मुरार व तिघरा आदि सब स्टेशनो में पौधरोपण किया गया। वृक्षारोपण को लेकर एम.पी. ट्रांसको के कार्मिकों के अलावा उनके परिजनों में विशेष उत्साह रहा। एम.पी. ट्रांसको की रहवासी कॉलोनियों में बढ़ चढ़कर पौधरोपण किया गया है। इन पौधों में आक्सीजन उत्सर्जित करने वाले वृक्षों के अलावा फलदार और छायादार पौधों की विभिन्न प्रजाति शामिल हैं। पौधरोपण करने वाले कार्मिकों और परिजनों ने शपथ लेकर स्वेच्छा से इन पौधों की देखरेख का जिम्मा भी लिया।
प्रदेश में एम.पी. ट्रांसको के सभी कार्यालयों में भी पौधरोपण
मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में ग्वालियर के साथ, मुख्यालय जबलपुर सहित प्रदेश के 42 ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस कार्यालयों, 416 अति उच्चदाब सब स्टेशनों सहित एम.पी. ट्रांसको के सभी कार्यालयों के प्रांगणों तथा रहवासी कॉलोनियों में पौधरोपण का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आउटसोर्स कर्मी सहित प्रत्येक कार्मिकों व परिजन द्वारा पौधरोपण किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा