खरगोनः व्यय प्रेक्षक द्वय ने किया एमसीएमसी सेंटर का निरीक्षण

 






खरगोन, 25 अप्रैल (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-27 के लिए नियुक्ति व्यय प्रेक्षक यतिश मनी एवं खण्डवा लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-28 के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक अमित चन्द्र सुनल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय खरगोन पहुंचकर प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए बनाएं गए एमसीएमसी सेंटर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा।

इस दौरान उन्होंने पैड न्यूज की सतर्कता के साथ मॉनिटरिंग करने एवं इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया पर होने वाले प्रचार पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। लोकसभा क्षेत्र खण्डवा के व्यय प्रेक्षक सुनल ने इस दौरान कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से सौजन्य भेंट की। इस दौरान व्यय लेखा के नोडल अधिकारी आनंद पटले, लाइजिनिंग अधिकारी सावन चौहान एवं व्यय लेखा टीम के सदस्य उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि खरगोन जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र बड़वाह एवं भीकनगांव खण्डवा लोकसभा क्षेत्र में शामिल है।

खण्डवा रोड़ चेक पोस्ट का निरीक्षण किया

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक यतिश मनी ने गुरुवार को खण्डवा रोड़ स्थित एसएसटी चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात स्टाफ को निर्देशित किया कि वे वहां से गुजरने वाले वाहनों की सख्ती से जांच करें और मतदाताओं को प्रभावित करने वाली सामग्री का परिवहन करते पाया जाए तो सामग्री को जब्त करने की कार्यवाही करें। इस दौरान व्यय लेखा टीम के सदस्य भी मौजूद थे।

भीकनगांव विधानसभा के चेक पोस्ट एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

व्यय प्रेक्षक अमित चंद्र सुनल द्वारा गुरुवार को खरगोन जिले की भीकनगांव विधानसभा का भ्रमण किया गया। जिसके अंतर्गत उन्होंने भातलपुरा चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वहां पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा की और चेक पोस्ट पर की गई कार्यवाही की समीक्षा कर आवश्यक सलाह दी।

व्यय प्रेक्षक सुनल ने भीकनगांव में सहायक व्यय लेखा टीम के आफिस में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियो द्वारा राजनीतिक पार्टियों तथा प्रत्याशियों के व्यय लेखा रजिस्टरों का अवलोकन किया। इसके साथ उन्होंने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 24 घण्टे कार्य करने वाले एस एस टी, एफ एसटी टीमो के कर्मचरियो, शिकायत शाखा तथा सी-विजिल सेंटर का निरीक्षण कर आवश्यक रिकार्ड तथा शिकायतों के निराकरण की प्रक्रिया देखी और कम्युनिकेशन टीम से चर्चा की। उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारी बीएस कलेश एवं पुलिस अधिकारियों से लोकसभा चुनाव के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक सलाह दी। इस दौरान व्यय प्रेक्षक के साथ लाईजनिंग अधिकारी राहुल सूर्यवंशी, जिला कोषालय अधिकारी आनंद पटले तथा व्यय के कार्य में नियुक्त सभी अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक