मंदसौर: जिले की चारों विधानसभा की ईवीएम मुख्यालय पहुंची, कडी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखी
मंदसौर, 18 नवम्बर (हि.स.)। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान संपन्न हुआ। मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर मंदसौर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है। ईवीएम मशीन को सुरक्षित रखने का सिलसिला शुक्रवार की देर रात तक जारी रहा। अब सभी ईवीएम मशीनें काॅलेज के स्ट्रांग रूम में कडी सुरक्षा में रखा गया है।
महाविद्यालय में विधानसभा वार स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जिनमें विधानसभा वार ईवीएम मशीनों को रखा गया है। 3 दिसंबर को मतगणना के दौरान स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीनों को बाहर निकल जाएगा। तब तक चुनाव आयोग व जिला प्रशासन ने स्ट्रांग रूम में रखे मशीनों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए भारी संख्या में स्थानीय पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवानों को तैनात किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश