सागरः सशस्त्र बलों द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच की जा रही ईवीएम की निगरानी
सागर, 24 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संपन्न हुए निर्वाचन के बाद ईवीएम मशीनों की सुरक्षा सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के बीच की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने शुक्रवार को बताया कि सागर संसदीय क्षेत्र क्रमांक 5 एवं दमोह लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 7 के अंतर्गत विगत 7 मई को निर्वाचन संपन्न हुआ था। आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सील बंद किया गया था।
बता दें कि, 4 जून को होने वाली मतगणना तक सशस्त्र बंदूकधारियों की सुरक्षा में ईवीएम मशीनों की निगरानी की जा रही है। स्ट्रांग रूम के बाहर विभिन्न राजनीतिक दलों के जन प्रतिनिधियों के द्वारा भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है। जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बड़ी एलइडी द्वारा निगरानी की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा भारत तिब्बत सीमा पुलिस के सशस्त्र जवानों द्वारा स्ट्रांग रूम में 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस के सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार के नेतृत्व में यह सुरक्षा व्यवस्था तैनात है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश