इंदौरः दूसरे दिन भी जारी रहा उत्साहपूर्ण मतदान का सिलसिला
- जीवन में साथ-साथ रहने का वादा निभा रहे बुजुर्ग दम्पतियों ने किया मतदान, दिव्यांग मतदाता भी नहीं रहे पीछे
इन्दौर, 5 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिये इंदौर जिले में चार मई से शुरू हुई होम वोटिंग दूसरे दिन रविवार को भी जारी रही। दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में बुजुर्गों और दिव्यांगों ने घर बैठे ही मतदान सुविधा का लाभ लिया। अनेक ऐसे बुजुर्ग दम्पती रहे जिन्होंने एक साथ ही मतदान किया। दिव्यांग भी मतदान में पीछे नहीं रहे उन्होंने भी उत्साह से मतदान में हिस्सेदारी की।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार इंदौर जिले में भी 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर से ही मतदान की सुविधा दी जा रही है। इसके लिये मतदान दल घर-घर पहुंचकर उनसे मतदान करा रहे है। जिले में इसके लिये उत्साहपूर्ण वातावरण है। रविवार को जिले के कम्पेल में वृद्ध दंपत्ति हीरालाल गेंदालाल आयु 97 वर्ष और उनकी पत्नी गंगाबाई हीरालाल 92 वर्ष द्वारा साथ-साथ मतदान किया गया। उन्हें बड़ा आश्चर्य हो रहा था कि अब इस तरह भी मतदान हो जाता है। इसी तरह सांवेर के ग्राम कुड़ाना के 97 वर्ष के छोगालाल और उनकी पत्नी सौरम बाई 86 वर्ष द्वारा घर पर ही मतदान की सुविधा का लाभ लेकर अपने मताधिकार का उपयोग किया गया।
सौ वर्ष से अधिक के मतदाताओं ने भी किया मतदान
जिले में आज सौ वर्ष से अधिक आयु के अनेक मतदाताओं ने मतदान में हिस्सेदारी की। इस आयु वर्ग के जिन मतदाताओं ने मतदान किया है उनमें चैन सिंह आयु 101 वर्ष, मुरारीलाल आयु 102 वर्ष, गौरीबाई आयु 100 वर्ष सहित अन्य शतायु मतदाता शामिल हैं।
दिव्यांग भी नहीं रहे मतदान में पीछे
जिले में दिव्यांगों ने भी मतदान में उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी निभाई। वे भी मतदान करने में पीछे नहीं रहे। जिले के ग्राम टोड़ी के दिव्यांग मतदाता दिनेश मेहरबान सिंह आयु 43 वर्ष सहित अनेक दिव्यांग मतदाताओं द्वारा होम वोटिंग से मतदान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक