मंडलाः निर्झरणी महोत्सव में हुई हनुमान लीला व भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां

 


- रपटाघाट में आयोजित हुआ निर्झरणी महोत्सव

मंडला, 16 फरवरी (हि.स.)। माँ नर्मदा जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जिले के रपटाघाट में निर्झरणी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन तथा संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पवित्र माँ नर्मदा के धन्यता के इस उत्सव में संस्कृति विभाग तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।

इस अवसर पर विधायकगण नारायण सिंह पट्टा व चैनसिंह वरकड़े, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, उपाध्यक्ष नगरपालिका अखिलेश कछवाहा, प्रफुल्ल मिश्रा तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में संस्कृति विभाग की ओर से आए कलाकार नीता वर्मा एवं साथी छिंदवाड़ा द्वारा श्री हनुमान लीला का नाट्य प्रदर्शन किया गया एवं आतिषी तिवारी रीवा द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बसनी मवई से आए कलाकारों द्वारा आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्थानीय कलाकार अवनि वर्मा ने पारंपरिक लोकगीत, लवी बरमैया ने नर्मदा भजन, अदिति हरदहा ने पारंपरिक नृत्य, रानू चंद्रौल ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया। प्रियल हरदहा, मुस्कान खत्री, मुस्कान चौरसिया द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। श्याम बैरागी ने शासन की योजनाओं, पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य सामाजिक विषयों पर कविता पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया।

हिन्दुस्थान समाचा / मुकेश