जीवन रक्षक दवाइयों और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें : कमिश्नर डॉ. शर्मा

 


- कमिश्नर ने की हमीदिया चिकित्सालय में रोगी सुविधाओं की समीक्षा

भोपाल, 20 नवंबर (हि.स.)। संभागीय कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ने सोमवार को हमीदिया अस्पताल में रोगी सुविधाओं की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करते हुए अधीक्षक को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टेंट जैसे जीवन रक्षक उपकरणों के साथ ही इसी तरह के संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता अनिवार्यत: सुनिश्चित की जाए, जिससे रोगियों को समुचित उपचार उपलब्ध करवाया जा सके। गांधी मेडीकल कॉलेज में संपन्न हुई बैठक में डीन डॉ. सलिल भार्गव, अधीक्षक डॉ. आशीष गोहिया तथा विभिन्न फेकल्टी के चिकित्सक उपस्थित थे।

बैठक में कमिश्नर डॉ. शर्मा ने कहा कि हमीदिया की कैथ लैब को सुचारू बनाए रखने के लिए स्टेंट का 10 दिन का स्टॉक रखा जाए। उन्होंने सर्जरी, अर्थोपेडिक आदि विभागों में भी जीवन रक्षक उपकरणों और दवाइयों का पर्याप्त भंडारण रखने के लिए कहा हैं। डॉ. शर्मा ने आउटसोर्स से तीन लेयर पैथालॉजी की सेवाएं एक सप्ताह में लेने के निर्देश दिए। उन्होंने मर्चुरी के विस्तारीकरण कार्य की समीक्षा कर कोल्ड रूम आदि निर्माण की स्थिति भी जानी।

डॉ. शर्मा ने मेडीकल विद्यार्थियों के हॉस्टल में छोटी-छोटी जरूरतों को तत्काल पूरा करने के साथ ही कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में संसाधनों की उपलब्धता हमेशा होना चाहिए और विभिन्न उपकरणों का रख-रखाव भी तत्काल करवाया जाए, जिससे कोई भी मशीन आदि बंद न हो। उन्होंने अनेक छोटे इलेक्ट्रानिक उपकरणों को भी दुरस्त करने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्राय: सभी विभागों के काम काज की समीक्षा की गई और विभिन्न विभागों के लिए और आवश्यकता अनुसार बिस्तर तथा मानव संसाधन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश