रीवाः मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें - कलेक्टर

 


रीवा, 20 मई (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में मतगणना तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र की मतगणना 4 जून को शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में होगी। इसके लिए इंजीनियरिंग कालेज में विधानसभावार आठ मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। मतगणना के लिए लगभग 600 अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं। इन्हें 27 मई को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ईव्हीएम की सीलिंग के लिए तैनात कर्मचारियों को 28 मई को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। सभी सहायक रिटर्निंग आफीसर मतगणना के लिए आवश्यक अधिकारियों और कर्मचारियों की तत्काल ड्यूटी लगा दें।

कलेक्टर ने कहा कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहायक रिटर्निंग आफीसरों को आवश्यक मात्रा में प्रवेश पत्र प्रदान कर दें जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर प्रवेश पत्र उपलब्ध हो जाएं। मतगणना स्थल पर नाश्ते, भोजन तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। नाश्ते और भोजन की व्यवस्था खाद्य विभाग तथा पेयजल की व्यवस्था कार्यपालन यंत्री पीएचई एवं नगर निगम द्वारा की जाएगी। गणना कक्षों में प्लास्टिक की बोतल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसलिए प्रत्येक गणना कक्ष में कर्मचारी तैनात कर पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। मीडिया सेंटर में भी पेयजल, कूलर, भोजन, नाश्ते आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। वर्तमान में जिले में तापमान लगातार अधिक बना हुआ है। अधिक तापमान के कारण गणना केन्द्र में लोगों को स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तीन सेक्टर बनाकर डाक्टर सहित उपचार दल तैनात करें। गणना केन्द्र में एंबुलेंस की भी व्यवस्था रखें।

कलेक्टर ने कहा कि सभी सहायक रिटर्निंग आफीसर इनकोर पोर्टल पर सूचनाएं दर्ज करने के लिए प्रशिक्षित कम्प्यूटर आपरेटर तैनात करें। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सीलिंग का प्रभारी बनाएं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना के लिए आवश्यक प्रपत्र तथा सामग्री सहायक रिटर्निंग आफीसरों को उपलब्ध करा दें। मतगणना, चुनाव परिणाम की घोषणा तथा प्रमाण पत्र वितरण के लिए गणना केन्द्र में आवश्यक प्रबंध कर लें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले, सभी सहायक रिटर्निंग आफीसर तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश