जबलपुर : भारी मात्रा में पकड़ी गई अंग्रेजी, देशी शराब, पुलिस को देख भागा तस्कर

 


जबलपुर, 7 मार्च (हि.स.)। विजय नगर पुलिस ने आदि प्लाजा के पीछे एक आई-10 गाड़ी से भारी मात्रा में देसी एवं अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस को देखकर शराब बेचने के लिए खड़ा हुआ तस्कर भाग खड़ा हुआ।

विजयनगर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ग्रैंड आई-़10 मेटल ग्रे रंग की गाड़ी में एक व्यक्ति आदि प्लाजा के पास खाली पड़े प्लाट में खड़ा हुआ है। जिसके पास भारी मात्रा में अवैध शराब है। मुखबिर के बताए लोकेशन पर जब पुलिस पहुंची तो पुलिस को देखते ही तस्कर भाग गया। पुलिस ने मौके पर खड़ी कार की डिक्की एवं बीच वाली सीट की तलाशी ली तो उसमें एक सफेद बोरी एवं कार्टून में देशी शराब के 100 पाव एवं अंग्रेजी शराब की 71 बोतल रखी हुई मिली। जिनकी कीमत एक लाख रुपए आंकी गई। पुलिस ने मौके से शराब एवं तस्करी में लिप्त कर को जब्त करते हुए फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक