राजगढ़ःइंजीनियर आकाश गुप्ता को मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी से मिली डाॅक्टरेट की उपाधि

 


राजगढ़,14 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के ब्यावरा नगर में रहने वाले आकाश गुप्ता ने अमेरिका के मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी से पीएचडी (डाॅक्टरेट) की उपाधि ग्रहण की है। आकाश ने आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियर की शिक्षा ग्रहण की थी।

इंजीनियर आकाश गुप्ता ब्यावरा नगर के व्यवसायी पुरुषोत्तमदास गुप्ता के पुत्र हैं और उनकी मां श्रीमती मीना गुप्ता है। वहीं विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता के भतीजे हैं। इन्होंने ब्यावरा नगर के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा में 10 सीजीपीए और प्रोफेसर संतोष मित्तल स्कूल पचोर से हायरसैकेण्ड्री की परीक्षा में 91.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। वर्तमान में इंजीनियर आकाश गुप्ता जार्जिया के महाविद्यालय में सेवाएं दे रहे हैं। डाॅ.गुप्ता की इस उपलब्धि पर परिवार, नगरवासी सहित इष्टमित्रों ने शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक