मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत गृहों की ऊर्जा से हुई ट्रिपिंग में कमी और घटी विद्युत उत्पादन लागत

 


जबलपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के मुख्यालय जबलपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार चार ताप विद्युत गृहों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में ऑपरेशन क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दक्षता से जहां पूर्व की तुलना में अध‍िक उत्पादन किया वहीं विद्युत गृहों की ट्रि‍पिंग दर पूर्व की तुलना में कम हो गई। विद्युत गृहों के ऑपरेशन में ट्रिपिंग, व‍िश‍िष्ट तेल की खपत में कमी, ऑक्जलरी कंजम्पशन महत्वपूर्ण मापदंड हैं। पावर जनरेटिंग कंपनी के चारों ताप विद्युत गृहों की 12 विद्युत यूनिट ने इन मापदंडों में महत्वपूर्ण उपलब्धि‍ हासिल की है।

विद्युत गृहों की ट्रिपिंग में निरंतर कमी-पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत गृहों की यूनिट में किए गए सुधार कार्य व बेहतर मेंटेनेंस के कारण उल्लेखनीय कमी आई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में विद्युत गृहों में मात्र 85 ट्रि‍पिंग दर्ज की गईं। इससे पूर्व वर्ष 2019-20 में 150 ट्रि‍पिंग दर्ज होती रही हैं। पिछले पांच वर्षों में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने तकनीकी उन्नयन, सटीक मेंटेनेंस और परिचालन प्रक्रि‍याओं में सुधार के फलस्वरूप विद्युत यूनिट की विश्वसनीयता में महत्वपूर्ण वृद्ध‍ि हुई है।

कैसे कम हुई ट्रि‍पिंग और घटी विद्युत उत्पादन लागत-

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के चार ताप विद्युत गृहों में विभिन्न क्षमताओं की कुल 12 ताप विद्युत इकाइयों का समन्वित प्रबंधन अत्यंत प्रभावी ढंग से किया जा रहा है। इन विद्युत इकाइयों में सुधारात्मक प्रयास कर यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक इकाई से क्षमता अनुसार अधिकतम उपयोग किया जा सके। तकनीकी उन्नयन, सख्त संधारण नियम व प्रभावी प्रबंधन नीतियों के द्वारा ट्रिपिंग की संख्या में कमी आई और उत्पादन कुशलता में वृद्धि संभव हो पाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक