इंदौरः रोजगार मेले को मिला बेहतर प्रतिसाद, 273 युवाओं को मिली नौकरी
इन्दौर, 28 जून (हि.स.)। राज्य शासन के निर्देशानुसार युवाओं को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को जिला रोजगार कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में निजी क्षेत्र की 12 कंपनियों में नौकरी के लिए 273 युवाओं को चयन किया गया। मेले में कुल 480 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया था।
रोजगार उपसंचालक पीएस मंडलोई ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 12 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं का साक्षात्कार लिया गया। इस आधार पर लेकर प्राम्भिक रूप से 273 युवाओं का चयन हुआ। इनका चयन सेल्स एग्जीक्यूटिव, पेकेजिंक, काउंसलर, मार्केटिंग, लेखा सहायक, सुरक्षागार्ड, एच.आर. टेक्नीशियन, टेलीकॉलर, बेक ऑफिस, ट्रेनी, हेल्पर आदि पदों के लिए किया गया। मेले में जाना स्माल फाइनेंस, एसजीएस मेन पॉवर, जस्ट डायल, चाट पुचका फ़ूड, न्यू ट्रोन बैग, झील मेन्स वेयर, इंस्टा कनेक्ट, बी एबल, सोलर माइंस, डॉ. रेड्डी फाउंडेशन, चेनल प्ले तथा एसएनटी रीमोट कंपनियों के प्रतिनिधियों ने युवाओं का चयन नौकरी के लिए किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश