इंदौर के मानसिक अस्पताल को ईमेल कर बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

 




- देशभर में कईं बड़े अस्पतालों को एक साथ भेजा गया है ईमेल

इंदौर, 12 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बाणगंगा स्थित मानसिक अस्पताल को बम से उडा़ने की धमकी मिली है। इसके विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस और बीडीएस की टीम को घंटों तक छानबीन करना पड़ी। धमकी बुधवार को ई-मेल के माध्यम से दी गई थी। ईमेल देशभर में कईं बड़े अस्पतालों को एक साथ भेजा गया है।

इंदौर जोन-3 के डीसीपी पंकज पांडे ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 9:40 बजे इंदौर मेंटल हॉस्पिटल@जी-मेल डाटकाम कर आया था। तीन लाइन के इस ई-मेल में लिखा था कि अस्पताल के अंदर बम रखा हुआ है। जल्दी फट जाएगा और सब मर जाएंगे। प्रबंधन की तरफ से पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर बताया तो अफसर सकते में आ गए। तत्काल बाणगंगा पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और पूरे अस्पताल की तलाशी ली।

बाणगंगा थाना प्रभारी लोकेश सिंह भदौरिया ने बताया कि ई-मेल देश के करीब 30 बड़े अस्पतालों को भेजा गया है।

गौरतलब है कि बीते एक माह में देश के कई स्कूलों, अस्पतालों, कॉलेजों और एयरपोर्ट पर इस तरह के धमकी भरे ईमेल मिले हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश