अनूपपुर: मप्र की सीमा पर फिर पहुंचा हाथी, रात अनूपपुर जिले में प्रवेश करने की बनी संभावना

 




वनविभाग ने किया सभी को सतर्क, दो माह पूर्व ही यहां से लौटा था

अनूपपुर, 5 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक बार फिर छत्तीसगढ़ की सीमा लांध कर एक दांत वाले नर हाथी के प्रवेश करने की संभावना बन रही है। यह बुधवार की सुबह अनूपपुर जिले जैतहरी तहसील के चोलना गांव एवं वन बीट से लगे छत्तीसगढ़ के वन परिक्षेत्र मारवाही अंतर्गत शिवनी बीट के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा हैं। जिसके देर रात अनूपपुर जिले में प्रवेश करने की संभावना को देखते हुए वन विभाग ने हाथी के संभावित विचरण क्षेत्र के ग्रामीणों को देर शाम एवं रात के समय सतर्क एवं सावधान रहने की अपील की है।

ज्ञात हो कि एक हाथी तीन-चार दिन पूर्व छत्तीसगढ़ के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पसान से मरवाही वन परिक्षेत्र में निरंतर विचरण करते हुए मंगलवार के दिन घुसरिया बीट के जंगल में विश्राम करने बाद देर रात जंगल से निकल कर आधा दर्जन गांवों में होते हुए बुधवार की सुबह शिवनी बीट अंतर्गत डडिया गांव से लगे जंगल में पहाड़ के ऊपर पहुंचकर विश्राम कर रहा है। यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी तहसील के ग्राम पंचायत चोलना की सीमा से 5 किलोमीटर की दूरी पर हैं। ज्ञात हो कि यह हाथी पहले भी कटघोरा वन मण्डल के पसान से मरवाही हो कर अनूपपुर जिले में प्रवेश कर जैतहरी,अनूपपुर,राजेंद्रग्राम से उमरिया जिले के घुनघुटी से शहडोल जिले के बुढार के ग्रमीण क्षेत्रों में विचरण करते हुए विगत दो माह पूर्व मरवाही से पसान होकर अपने बड़े ग्रुप में जाकर मिल गया था। एक हाथी के आने की संभावना को देखते हुए वनविभाग द्वारा हाथी के संभावित विचरण क्षेत्र के ग्रामीणों को सचेत एवं सतर्क रहने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला