अनूपपुर: किसान के खेत में करंट लगने से हाथी की मौत, मौके पर वन विभाग की टीम जुटी जांच में
अनूपपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के अनूपपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत कांसा गांव में बीती रात बिजली के तार के संपर्क में आने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई। ग्राम पंचायत कांसा सरपंच की सूचना पर वनविभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी अनुसार वन परिक्षेत्र अनूपपुर के ग्राम पंचायत कांसा के किसान लालजी कोल की बाड़ी में गुरुवार तड़के केला खाने आए दो हाथियों में से छोटे नर हाथी को करंट लग गया। वह हाथी किसान की झोपड़ी के सामने उजाले के लिए लगाए गए बल्ब के तार के पास से गुजर रहा था, तभी उसके संपर्क में आ गया और उसे करंट लग गया। किसान लालजी सुबह दो हाथियों को घर के पास आते देखकर अपनी पत्नी गीता कोल के साथ पड़ोस के एक घर में चला गया था। सुबह घर आने पर देखा कि एक हाथी उसके बाड़ी में मृत पड़ा है, जिसकी सूचना ग्राम पंचायत कांसा के सरपंच को दी। सूचना मिलने पर वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्यवाही कर रहे हैं।
वनमंडलाधिकारी एस.के.प्रजापति ने बताया कि ग्राम कांसा में एक हाथी की मृत्यु की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंच कर जांच में जुटा हैं। सीसीएफ की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला