मप्र विस चुनावः खरगोन जिले में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न

 


- 42 प्रत्याशियों का चुनावी भाग्य ईवीएम में बंद हुआ

खरगोन, 17 नवंबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खरगोन जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए शुक्रवार को मतदान कराया गया है। जिले में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। मतदान संपन्न होने के साथ में जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों से अपना चुनावी भाग्य अजमा रहे 42 प्रत्याशियों का चुनावी भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है।

मतदान के उपरांत ईवीएम को पीजी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना आगामी 03 दिसंबर को पीजी कॉलेज खरगोन में बनाएं गए मतगणना स्थल पर की जाएगी।

शुक्रवार को जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों के 1541 मतदान केन्द्रों पर प्रातः 07 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा गया और मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारे लगना प्रारंभ हो गई थी। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने अंबेडकर भवन खरगोन में बनाएं गए मतदान केन्द्र में सबसे पहले मतदान किया और आम मतदाताओं को सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने का संदेश दिया।

अंबेडकर भवन के मतदान केन्द्र को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया था और इस मतदान केन्द्र में मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कलेक्टर शर्मा ने जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ठीबगांव बुजुर्ग, प्रेमनगर, अंदड़ सहित खरगोन के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

दो बुजुर्ग भाइयों ने भी किया मतदान

मतदान करने में युवाओं ने जहां भारी उत्साह दिखाया वहीं बुजुर्ग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने में पीछे नहीं रहे हैं। खरगोन विधानसभा के ग्राम अकावलिया के निवासी 96 वर्षीय काशीराम पाटीदार अपने छोटे भाई 86 वर्षीय तुलसीराम पाटीदार के साथ मतदान करने मतदान केन्द्र पहुंचे थे। यह दोनों भाई अपने पंसद की सरकार चुनने में अपनी भागीदारी तय कर बहुत खुश थे। जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर का इंतजाम किया गया था जिससे वे बिना किसी परेशानी के मतदान कर सके।

शाम 06 बजे तक जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों में 76.04 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधानसभा क्षेत्र-181 भीकनगांव में 72.11, विधानसभा क्षेत्र-182 बड़वाह में 75.33, विधानसभा क्षेत्र-183 महेश्वर में 78.76, विधानसभा क्षेत्र-184 कसरावद में 78.98, विधानसभा क्षेत्र-185 खरगोन में 77.83 तथा विधानसभा क्षेत्र-186 भगवानपुरा में 73.65 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है। मतदान के लिए निर्धारित समय शाम 06 बजे तक जितने मतदाता मतदान केन्द्र पर पहुंच गए थे उन्हें पीठासीन अधिकारी द्वारा पर्ची वितरण कर दिया गया है और पर्ची धारक सभी मतदाताओं से मतदान कराया जा रहा है। मतदान समाप्ति के उपरांत जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश