चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए 800 अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया

 


धार, 29 नवंबर (हि.स.)।मप्र विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 3 दिसंबर को होना है। मतगणना के लिए चुनाव आयोग तैयारी कर रहा है। जिले की सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव की मतगणना के लिए महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण दिया गया। 800 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को मतगणना के तौर-तरीके सिखाए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ और नोडल अधिकारी शृंगार श्रीवास्तव की मौजूदगी में अधिकारियों, कर्मचारियों को मतगणना के गुर सिखाए गए। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मतगणना की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने तेज गति के साथ पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए मतगणना करने पर जोर दिया। साथ ही मतगणना के संबंध में चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश, प्रक्रिया, नियम और अधिनियमों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। मतगणना के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया। पहले सत्र में ईवीएम के माध्यम से मतगणना के तौर-तरीके बताए गए तो दूसरे सत्र में पोस्टल बैलेट की गिनती का काम सिखाया गया। अधिकारियों और कर्मचारियों को मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर और पोस्टल बैलेट की गिनती की जिम्मेदारी भी सौंपी गई।

प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना में नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित समय के एक घंटे पूर्व मतगणना स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंच जाएं। अपने साथ आवश्यक आदेश, पहचान पत्र के अतिरिक्त कोई अन्य वस्तु लेकर न जाएं। अधिकारी, कर्मचारी अपने निर्धारित टेबल पर ही बैठें। मतगणना कर्मियों को रेंडमाइजेशन के पश्चात टेबल आवंटित की जाएगी। मतगणना हाल में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। परिसर की मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/नेहा