अनूपपुर: तालाब में नहाने गये बुजुर्ग का तीसरे दिन मिला शव
अनूपपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। जिले राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के बसही गांव के तालाब में नहाने गया बुजुर्ग बीते शनिवार को पैर फिसलने से डूब गया था। घटना के तीसरे दिन मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने बुजुर्ग का शव तालाब से निकाला।
राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसही के ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को बुजुर्ग 55 वर्षीय इतवारी दास पनिका तालाब में नहाने गया था, जहां डूब गया। पुलिस मौके पर पहुंच कर सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी जिस पर एसडीआरएफ की टीम ने तीन दिनों बुजुर्ग इतवारी दास पनिका को ढूढती रहीं। घटना के तीन दिन बाद मंगलवार को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को तालाब से बाहर निकाल लिया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश