मंदसौरः जिला प्रशासन ने कई क्षेत्रों से हटाए अतिक्रमण

 


मंदसौर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। जिला प्रशासन ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान शहर के गांधी चैराहा, बस स्टैंड, सदर बाजार और आजाद चैक पर लगे अतिक्रमण को हटाया गया। पिछले कुछ दिनों में शहर में अतिक्रमण बढ़ गया है। मुख्य बाजार से ज्यादा सड़कों पर अवैध दुकानों की संख्या बढ़ गई है। इसको लेकर गुरुवार को प्रशासन एक्शन में दिखी।

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अतिक्रमण बढ़ गया है। इससे सड़क पर वाहनों को निकलने ने परेशानी आ रही है। विक्रेताओं को समझाकर अतिक्रमण हटाया गया है। इस दौरान एसपी अनुराग सुजानिया, एसडीएम शिवलाल शाक्य नगर पालिका सीएमओ सुधीर कुमार सहित पुलिस अधिकारी एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

शहर में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है। बात करें बाजार में अस्थायी अतिक्रमणक की तो इससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। शहर के मुख्य बाजारों में जगह जगह जाम की स्थिति बन रही है। कालाखेत, आजाद चैक, सना मार्केट, कालीदास मार्ग जैसे कई जगहों पर हालत बदतर होते जा रहे हैं। इसका कारण व्यापारियों का दुकान के बाहर फैला हुआ सामान और जगह जगह अस्थायी अतिक्रमण। कई बार मुहिम जरुर चलाई जाती है। लेकिन कुछ दिनों बाद मुहिम की सांस फूल जाती है। इस बार प्रशासन ने ट्रैक्टर ट्रॉली, जेसीबी सहित अन्य संसाधनों से लेस अमले ने शहर के मुख्य मार्गों पर कार्रवाई की। हालांकि अधिकारियों के आने से पहले कई दुकानदारों ने पहले ही अतिक्रमण समेट लिया। यहां अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत दी।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश