उमरिया: छात्रावास में बच्चों को विषाक्त खाना खिलाने के मामले में हॉस्टल की वार्डन को हटाया
उमरिया, 11 सितंबर (हि.स.)। लालपुर स्थित बालक छात्रावास में विषाक्त भोजन करने से मंगलवार को 24 बच्चे बीमार हो गए थे जिसकी पुष्टि जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने की थी । कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए और बुधवार को मामले में हॉस्टल की वार्डन नीलमणि उपाध्याय को हटा दिया है। वहीं वार्डन नीलमणि उपाध्याय का कहना है कि 6 माह से छात्रावास का ट्यूबवेल बन्द पड़ा है, हम कई बार लिखित और मौखिक शिकायत कर चुके हैं, इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया गया है। मजबूर में नगर पालिका के टैंकर में भरे हुए पानी का उपयोग होता है।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 3 लालपुर स्थित बालक छात्रावास में विषाक्त भोजन करने से कल 24 बच्चे बीमार हो गए थे । बच्चों ने बताया था कि हम सभी ने दाल, चावल, रोटी सब्जी खाई थी। चावल में छिपकली गिरने से बच्चों के पेट मे दर्द और सांस लेने में कठिनाई हुई थी। जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया गया और सभी बच्चों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया बाद में सभी की स्थिति सामान्य होने पर उनको डिस्चार्ज कर वापस हॉस्टल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्द्र त्रिपाठी