शैक्षणिक संस्थानों को सर्व-सुविधायुक्त बनाएंगेः मंत्री डॉ. शाह
- जनजातीय कार्य मंत्री ने विभागीय कार्यों की समीक्षा में दिए व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने निर्देश
भोपाल, 27 जून (हि.स.)। जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा कि अनूपपुर जिले के एकलव्य मॉडल तथा कन्या शिक्षा परिसर, क्रीड़ा परिसर जैसे विशिष्ठ संस्थाओं सहित अन्य विद्यालयों को सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इन संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं तथा बेहतर शैक्षणिक वातावरण दिलाया जाएगा।
गुरुवार को जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. शाह अनूपपुर में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार सहित जनजातीय कार्य विभाग की विशिष्ठ शैक्षणिक संस्थाओं व विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।
जनजातीय मंत्री डॉ. शाह ने कम्पनी सामाजिक उत्तरदायित्व निधि (सीएसआर फंड) से जिले के विशिष्ट शैक्षणिक संस्थाओं के छात्रावासों में सीसीटीव्ही, उपस्थिति के लिए बायोमैट्रिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने संबंधी नवाचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम राईज स्कूल भवन का निर्माण समय-सीमा में सुनिश्चित कराया जाए। जिससे भवन की लागत का इस्टीमेट रिवाईज्ड न करना पड़े। उन्होंने जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की मॉनीटरिंग तथा संविदाकार व निर्माण एजेंसी से समय-समय पर समीक्षा सहित निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का भी परीक्षण कराने के निर्देश दिए।
मंत्री डॉ. शाह ने अधिकारियों को विद्यालयों तथा छात्रावासों की सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि छात्रावासी बच्चों की स्वच्छता का परीक्षण किया जाए तथा कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं को सेनेटरी नैपकीन आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो सके। की जाए। विद्यालयों की लाईब्रेरी को व्यवस्थित करने तथा ई-लाईब्रेरी के संचालन को प्रभावी बनाया जाये। जिले की विशिष्ट शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों को हाईटेक बनाने के लिए विद्यार्थियों को टैब से जोड़ने के प्रयास किये जायें।
मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि बड़े शहरों की तर्ज पर अनूपपुर जिला मुख्यालय में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की स्थापना की जाए, जिससे यहां के बच्चे भी अच्छे खिलाड़ी बनकर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा 89 आदिवासी विकासखण्डों में लाईब्रेरी स्थापना के प्रयास किए जा रहे हैं। इन लाईब्रेरियों में धार्मिक, सामाजिक, प्रतियोगी परीक्षाओं तथा सामान्य ज्ञान आधारित पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। लाईब्रेरी में पाठकों के लिए न्यूनतम शुल्क निर्धारित रहेगा। उन्होंने बताया कि बांधवगढ़ में राष्ट्रीय स्तर का ट्राईबल म्यूजियम सह हाट बाजार स्थापित करने की योजना पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी 01 से 07 नवम्बर तक ट्राईबल फेस्टिवल बांधवगढ़ में मनाए जाने का प्रस्ताव भी विचाराधीन है।
हिन्दुस्थान समाचार /राजेश/ मुकेश