अनूपपुर: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया डंपर, चालक की मौके मृत्यु

 


अनूपपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कोलमी से शहडोल की तरफ जा रहा डंपर क्रमांक एमपी 18 एच 5149 गुरुवार को ग्राम पसला के पास अनियंत्रित होकर आम के पेड़ में टकरा गया। जिससे इसमें चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सा लय अनूपपुर भिजवाया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत गुरुवार को कोलमी से शहडोल की तरफ जा रहे डंपर क्रमांक एमपी18 एच 5149 ग्राम पसला के पास अनियंत्रित होकर आम के पेड़ में टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर पलट गया और वाहन केबिन चपकने से वाहन चालक फंस गया। जिससे मौके पर मृत्यु हो गई। चालक की पहचान विश्राम प्रसाद कोल निवासी नौरोजाबाद जिला उमरिया के रूप में हुई है। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद चालक के शव को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला जा सका। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश