रेत से भरा डम्पर सड़क धसकने से पलटा, बड़ा हादसा टला

 

मुरैना, 9 जून (हि.स.)। सिंध नदी के रेत से भरा हुआ डम्पर जेल रोड़ पर पलट गया। इस घटना में ड्राइवर क्लीनर बाल-बाल बच गये। शहर के मध्य डम्पर पलटने की जानकारी मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। डम्पर में रेत का अधिक वजन होने के कारण सडक़ धसक गई। जिससे डम्पर के पहिए गड्डों में फसकर पलट गया।

रविवार सुबह डम्पर क्रमांक एमपी07-एचबी 5615 सिंध नदी से रेत भरकर मुरैना आया था। यह रेत जिला चिकित्सालय में संचालित किसी निर्माण कार्य में उपयोग किया जाना था। जिसके लिये जेल रोड से होता हुआ यह डम्पर हॉस्पिटल की ओर जा रहा था। एमएस रोड से जेल रोड प्रवेश के दौरान ही यह घटना हो गई। गर्मी के कारण सड़क पर आवागमन नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। डम्पर के पलटने पर राहगीरों ने ड्राइवर व क्लीनर को बाहर निकाला। सिटी कोतवाली पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेन्द्र गौतम/नेहा