मुख्यमंत्री डॉ. यादव देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती विजयादशमी के पावन पर्व पर शस्त्र-पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे
भोपाल, 27 सितंबर (हि.स.)। देवी अहिल्याबाई के महिला सशक्तिकरण के कार्यों की स्मृति में विजयादशमी पर्व पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उनकी 300वीं जयंती पर उनके शासन स्थल महेश्वर में शस्त्र-पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जनसंपर्क अधिकारी के के जाेशी ने शुक्रवार काे जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रि-परिषद के सदस्य अपने-अपने प्रभार के अथवा विधानसभा क्षेत्र के जिलों में, सांसदगण अपने संसदीय क्षेत्र के जिलों में और विधायकगण अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में शस्त्र-पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्य शासन द्वारा आयोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये समस्त जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को आदेश जारी किये गये हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे