मप्रः पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज के घर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव

 


भोपाल, 19 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 'मामा के घर' पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई। दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के विकास एवं जनकल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पौधारोपण का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी विकास के कामों आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि फिर एक बार भाजपा सरकार, फिर एक बार मोदी सरकार का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश