मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमर सपूत राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी को बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि

 


भाेपाल, 17 दिसंबर (हि.स.)। स्वतंत्रता संग्राम के नायक अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी की आज बुधवार काे बलिदान दिवस है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा काकोरी ट्रेन एक्शन के निर्भीक क्रांतिकारी, मां भारती के अमर सपूत राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी जी ने आजादी के लिए हंसते-हंसते अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। आज उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में उनके महान योगदान के प्रति यह राष्ट्र सदा कृतज्ञ रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे