मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया को जयंती पर किया नमन
Oct 12, 2024, 13:39 IST
भाेपाल, 12 अक्टूबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर उनका स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने शनिवार को साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा त्याग, समर्पण एवं नारी सशक्तिकरण की प्रतिमूर्ति, राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी को जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ। आपका सम्पूर्ण जीवन जन कल्याण और राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित रहा। समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान हेतु आपने जो अहर्निश कार्य किये, हम सभी को सदैव राष्ट्र एवं समाज उत्थान के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे