मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने जहाँगीर रतनजी दादाभाई टाटा काे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की 

 


भाेपाल, 29 नवंबर (हि.स.)। टाटा ग्रुप के सबसे युवा चेयरमैन, युगदृष्टा उद्योगपति, नागरिक उड्डयन के पितामह, भारत रत्न जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा की आज शुक्रवार को पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने उन्हें स्मरण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा 'टाटा एयरलाइंस' के संस्थापक एवं 'टाटा एंड संस' के पूर्व चेयरमैन व भारत रत्न, जहाँगीर रतनजी दादाभाई टाटा (जे. आर. डी. टाटा) जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

आपने नैतिक मूल्य और उच्‍च आदर्शों को सदैव प्राथमिकता दी। आधुनिक भारत के निर्माण में आपका योगदान चिरस्मरणीय रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे