मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने विहिप के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल काे जयंती और राजा राममोहन राय काे पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भाेपाल, 27 सितंबर (हि.स.)। आज यानी शुक्रवार काे विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक स्व. अशोक सिंघल की जयंती है। इसके साथ ही आज ही के दिन क्रांंतिकारी समाज सुधारक राजा राममोहन राय की पुण्यतिथि भी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने दाेनाें महान विभूतियाें काे स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित किये हैं।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर अशोक सिंघल काे जयंती पर नमन करते हुए लिखा - श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के प्रति समर्पित, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष, परम श्रद्धेय रामभक्त अशोक सिंघल जी को जयंती पर सादर नमन करता हूं।भारत के गौरवशाली सांस्कृतिक इतिहास की पुनर्स्थापना और सनातन संस्कृति के लिए संकल्प से परिष्कृत आपका तपस्वी जीवन प्रेरणा देता रहेगा।
एक अन्य संदेश के माध्यम से उन्हाेंने समाज सुधारक राजा राममोहन राय काे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा - अंधविश्वास और कुरीतियों के अंधेरों के विरुद्ध ज्ञान एवं तर्क की अखण्ड ज्योत प्रज्वलित करने वाले भारतीय पुनर्जागरण के अग्रदूत, महान समाज सुधारक श्रद्धेय राजा राममोहन राय जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।सामाजिक उत्थान के आपके प्रयास वन्दनीय हैं। आज भी आपके ओजपूर्ण विचार जागृत समाज का सशक्त आधार हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे